आजकल ऑनलाइन पैसा कमाने के आपको बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे लेकिन उनसे पैसा कमाने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है तो आज हम ऐसे 11 जबरदस्त वेबसाइट के बारे में देखेंगे जहां पर आप ऑनलाइन सर्वे से तुरंत पैसा कमा सकते हैं |
आज भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने ऑनलाइन ₹1 भी नहीं कमाया है | आप इस आर्टिकल को पूरा करेंगे तो आपको पता चल जाएगा और आपको 11 ऐसी वेबसाइट के बारे में पता चलेगा जहां से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं और आपको भी भरोसा हो जाएगा की ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है |
Top 11 online survey sites to earn money quickly
Google survey, Swagbucks, my points, survey junkie, life points, American consumer opinion, branded surveys, InboxDollars, price rebel, one opinion, and panda research.
1. Swagbucks
Swagbucks बहुत ही पॉपुलर ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट है यहां परआप बहुत आसान से सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं
जब सर्व करते हैं तो आपको कुछ स्वयं पॉइंट्स मिलते हैं और आप उसे कैसे में कन्वर्ट कर सकते हैंया फिर गिफ्ट कार्ड भी रिडीम कर सकते हैं आप अलग-अलग एक्टिविटी करके स्वयं बॉक्स पॉइंट्स इकट्ठा कर सकते हैं जैसे गेम खेल कर वीडियो देखकरअलग-अलग वेबसाइट विजिट कर कर |
आप दिन भर में 50 से 250 स्क्वायर फुट स्क्वायर से घटा कर सकते हैं जो की 50सेंट से $2 के बीच में होता है और कभी-कभी तू इसमें आप $50 तक की बना सकते हैं वह भी एक दिन में
2. LifePoints
Swagbucks की तरह ही है यहां पर आप ऑनलाइन सर्वे करके पॉइंट इकट्ठा कर सकते हैं | इसके पॉइंट सर्वे के लेंथ के आधार पर निर्भर करते हैं आप इसमें इकट्ठे किए गए पॉइंट को गिफ्ट कार्ड में रिडीम कर सकते हैं या फिर Paypal से Cash भी निकाल सकते हैं |
3. InboxDollars
InboxDollars आपको गेम खेलने के, वीडियो देखने के, सर्वे करने के पैसे देता है | इससे आप शॉपिंग भी कर सकते हैं और अगर आप इसे शॉपिंग भी करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं | InboxDollars की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसमें कोई पॉइंट वगैरा काउंट नहीं करना पड़ता है इसमें आपको सीधे डॉलर के रूप में इनकम दिखता है और वह एक्यूरेट होता है और वही एग्जैक्ट इनकम होता है |
लेकिन दुख की बात यह है कि आप इसे इंडिया में Use नहीं कर सकते हैं अगर आप इंडिया से बाहर के हैं तो आप यहां पर अकाउंट बना सकते हैं |
यहां पर सर्वे के प्राइस भी काफी अच्छे हैं 50 सेंट से $5 तक भी प्राइस देखने के लिए मिल जाते हैं और अगर आप किसी गेम को इंस्टॉल करते हैं उसे खेलते हैं तो वहां पर आपको अच्छा खासा इनकम देखने के लिए मिल जाता है |
और इसे अपने जितने भी पैसे कमाए हैं उसे आप अलग-अलग गिफ्ट वाउचर में कन्वर्ट कर सकते हैं या Paypal से सीधे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं |
4. One Opinion
One Opinion 2011 से ही चल रहा है और यहां पर भी आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं |
क्योंकि One Opinion एक Google का Product है तो आप इस पर 100% भरोसा कर सकते हैं और यह बिलकुल सेफ है इसे गूगल ने बनाया था लोगों का रिव्यू जानने के लिए और इसके बदले में वह कुछ रीवार्ड्स देता है |
One Opinion को कोई भी Use कर सकता है और इसमें जब भी सर्व आएंगे आपको दिख जाएंगे और आप उसे Complete करके आराम से प्वाइंट्स कलेक्ट कर सकते हैं |
5. Survey Junkie
यह काफी पॉपुलर ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट है इससे 11 मिलियन लोग जुड़े हुए हैं और वह लोग पैसे कमा रहे हैं आप भी यहां पर फ्री में अकाउंट बनाने के बाद सर्वे कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
सर्वे के अलावा आप यहां पर वीडियो भी देख सकते हैं, ईमेल पढ़ सकते हैं और इनका भी आपको पॉइंट्स मिल जाता है |
6. Branded surveys
Branded surveys बहुत ही पॉपुलर ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट है यह लोगों का ओपिनियन शेयर करने के लिए पैसे देता है क्योंकि यह एक Educational Community के द्वारा Run किया जाता है तो इसमें धोखाधड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है |
यहां पर भी अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है और अकाउंट बनाकर आप आराम से पैसे कमा सकते हैं |
7. PriceRebel
PriceRebel 2007 में ही मार्केट में आ चुका था और यहां पर लोग अभी भी पैसे कमा रहे हैं आप उनके वेबसाइट पर जो भी इंगेजमेंट देते हैं या फिर अलग-अलग टास्क को कंप्लीट करते हैं तो उनका आपको वहां पर रिवॉर्ड मिल जाता है जिसे आप आराम से Withdraw कर सकते हैं |
8. LifePoints
Life Points पर भी आप अपने ओपिनियन देकर पैसे कमा सकते हैं यह वेबसाइट आपको ओपिनियन शेयर करने के लिए आपको रिडीम कार्ड देता है और पॉइंट्स भी मिलते हैं यहां पर भी आप फ्री में अकाउंट बना सकते हैं और आज से ही अपना रनिंग स्टार्ट कर सकते हैं |
9. Pandaresearch
यहां पर भी आप अपने ओपिनियन देकर पैसे कमा सकते हैं Pandaresearch पर अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है और अकाउंट बनाने के बाद आप यहां पर एक दिन में $50 तक बना सकते हैंजो की इंडियन रुपीस में ₹4000 होते हैं |
और इसमें आपने जो भी पैसे बने हैं आप उसे Paypal के जरिए Withdraw भी कर सकते हैं |
Conclusion
ऊपर जितने भी वेबसाइट आपको बताए गए हैं आप इनके Terms and Conditions खुद पढ़ सकते हैं अगर आपको लगता है कि इस Continue करना चाहिए तभी आप यहां पर अपना टाइम स्पेंड करें अगर आपका डाटा ज्यादा Valuable है तो आप इन सभी वेबसाइट का प्रयोग ना ही करें तो बेहतर है |
अगर आप Tier 1 Country से हैं जैसे USA, UK and Australia तो आप इन सभी वेबसाइट से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं लेकिन अगर आप हमारी तरह India में रहते हैं तो आपको इनके मुकाबले बहुत ज्यादा कम पैसे दिए जाते हैं |
अगर आप पैसा कमाने के लिए बहुत ज्यादा सीरियस हैं तो आपको इन सभी वेबसाइट पर अपना टाइम खराब नहीं करना चाहिए क्योंकि इन Websites का कोई ठीक नहीं है यह कभी भी बंद हो सकते हैं
इसके बजाय आप अपने किसी Skills पर फोकस कर सकते हैं जो कि आपको लॉन्ग टर्म में काफी अच्छा रिटर्न देगा और आप उससे बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |
इसके अलावा सोशल मीडिया भी काफी अच्छा ऑप्शन है पैसा कमाने के लिए |