अगर हम मोबाइल से पैसा कमाने की बात करें तो उसमें से सबसे आसान तरीका रेफर एंड अर्न से पैसा कमाना है तो इस आर्टिकल के जरिए हम कुछ आसान और सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले रेफर एंड अर्न एप्स के बारे में बात करने वाले हैं |
इसमें से कुछ एप्स ऐसे हैं जिसे आप एक रेफरल के 100 से 200 रुपए तक कमा सकते हैं |
Refer and Earn से पैसा कमाने वाले Apps
Google Pay, Phone Pe, Groww, Upstox, Paytm, Times Prime, NordVPN, My11 Circle, Pocket Money, IIFL Securities, Rozdhan
Refer and Earn से Earning करने के बारे में क्यों सोचना चाहिए ?
- आसानी से साइन अप कर सकते हैं – इस तरह के एप्लीकेशंस में केवल आपको साइन अप करना होता है और आपकोआपका कमीशन मिल जाता है |
- बहुत ज्यादा Earning कर सकते हैं – अगर आपका सोशल मीडिया से 5000 भी फॉलोअर्स हैंतो आप आराम से महीने के20 से 30000 कमा सकते हैं |
- सेटअप करना काफी आसान है – अगर आप किसी एप्लीकेशन का एक बार रिफेरल लिंक बना लेते हैं तो उसके बाद आपको केवल उसे प्रमोट करना है या फिर शेयर करना है बाकी का काम खुद रेफर लिंक कर देगा |
- Flexibility – इसमें आप अपने मर्जी से कम कर सकते हैं |
1. Rozdhan
अगर आप भी एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में तलाश कर रहे हैं जो कि आपको आराम से घर बैठे पैसे दे तो आप इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं और जब आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो उससे आपको कहीं ज्यादा कमीशन मिलने वाला है |
आप जितना अधिक से अधिक शेयर करेंगे आप उतना ही ज्यादा पैसे Earn करेंगे, अगर आपका सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |
जब आप अपने दोस्त को या फिर किसी को रेफर करते हैंऔर वह आपके लिंग से साइन अप कर लेता है तब आपको उसका कमीशन मिल जाता है |
2. Google Pay
Google Pay तो आज के समय में हर कोई उसे कर रहा है पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसको अपने फ्रेंड के पास रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं |
और यह एक रेफरल का ₹100 से भी ज्यादा पैसे देता है और यह अमाउंट चेंज होते रहता है कभी-कभी आप एक रेफरल का 200 से लेकर ढाई सौ भी कमा सकते हैं |
और मजे की बात तो यह है कि जो Refer करता है उसको पैसा मिलता है लेकिन जो रेफर करके इस एप्लीकेशन में साइन अप करता है उसको भी पैसे मिलते हैं |
क्योंकि यह एक गूगल का प्रोडक्ट है तो आप इस पर 100% भरोसा कर सकते हैं और अपने फ्रेंड के पास भी शेयर कर सकते हैं जो अभी-अभी 18 साल का हुआ है |
3. PhonePe
PhonePe भी Google Pay की तरह ही है आप यहां पर भी अपने फ्रेंड के पास रेफर करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं यह एक रेफरल का ₹150 से ₹200 देता है और यह चेंज भी होते रहता है |
क्योंकि हम लोग गूगल पे का इस्तेमाल कैसे ट्रांसफर करने के लिए या फिर रिसीव करने के लिए करते हैं तो यह 100% ट्रस्टेड है और आप इसका इस्तेमाल करके आराम से 1 दिन में हजार रुपए कमा सकते हैं |
4. Groww
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके लोग ट्रेडिंग करते हैं तो अगर आपको ट्रेडिंग करना पसंद है तो आप इसका इस्तेमाल करके ट्रेडिंग भी कर सकते हैं और वहां से पैसे तो कमाई सकते हैं लेकिन जब आप इसको दूसरे के पास रेफर करते हैं
तो जो आपके Referral Link से इसको डाउनलोड करता है और साइन अप करता है तो उसके बदले में आपको अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है यह अमाउंट 100 तक भी हो सकता है |
5. Upstox
यह काफी ज्यादा कमल का एप्लीकेशन है अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं और अपने फ्रेंड को रेफर करते हैं तो आप इसके एक रेफरल से ₹600 भी ऑन कर सकते हैं और यह 600 फिक्स्ड अमाउंट होता है |
अगर आपका सोशल मीडिया पर 5000 से लेकर 10000 की फॉलोअर्स है तो आप इसके रेफरल से 30,000 से 40,000 आराम से कमा सकते हैं |
यह भी एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन है अगर आप ट्रेडिंग में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप पेड़ करके भी पैसे कमा सकते हैं |
6. Paytm
यह तो आजकल हर कोई Use करता है लेकिन केवल पैसा ट्रांसफर करने के लिए या फिर रिसीव करने के लिए इसे आप कोई इनकम नहीं करते हैं लेकिन इसके अंदर आपको रेफर एंड अर्न करने का ऑप्शन भी मिलता है |
आप अगर आप अपना रेफरल लिंक अपने किसी दोस्त के पास भेजेंगे और वह इस रिफेरल लिंक से Paytm में साइन अप करता है तो आपको एक रेफरल के ₹100 मिलेंगे |
7. Times Prime
इस एप्लीकेशन का प्रयोग आप शॉपिंग, इंटरटेनमेंट, ट्रैवलिंग इत्यादि के लिए प्रयोग कर सकते हैं लेकिन इसके अंदर आपको रेफर एंड अर्न करने का भी ऑप्शन मिल जाता है | और सबसे कमल की बात तो यह है कि आप एक रेफरल से 350 रुपए कमाते हैं
और यह मिनिमम अमाउंट है आप यह अमाउंट बड़ा के 3500 तक भी ले जा सकते हैं | लेकिन Condition है कि आपने जिस रेफर किया है उसको मिनिमम एक शॉपिंग करना होगा |
8. NordVPN
इस एप्लीकेशन का Use करके आप पैसे तो नहीं कमा सकते हैं लेकिन यह आपको 3 महीने के लिए फ्री मिलेगा अगर आप अपने फ्रेंड के पास इस रेफर करते हैं उसको
और यह ऐप काफी ज्यादा यूज़फुल है तो आप इसका प्रयोग अपने लिए कर सकते हैं |
अगर आपको इसके बारे में और डिटेल पढ़ना है तो इस लिंक पर क्लिक करें |
9. My11 Circle
इसका नाम आपने बहुत ज्यादा सुना होगा क्योंकि आए दिन इसको क्रिकेटर प्रमोट करते रहते हैं और आपके फेवरेट युटयुबर्स भी उसकी काफी ज्यादा प्रमोट करते हैं तो आप इसके एक रेफरल से 550 रुपए तक कमा सकते हैं |
और आपको कुछ नहीं करना है बस आपकी फ्रेंड के पास शेयर करना है और जैसे ही वह साइन अप करेगा आपके अकाउंट में ₹551 आ जाएंगे |
10. Pocket Money
यह ऐप प्ले स्टोर पर काफी ज्यादा पॉपुलर है इसके 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं इस एप्लीकेशन में आप जैसे ही साइन अप करते हैं आपको बहुत सारे अलग-अलग टास्क देखने के लिए मिल जाते हैं आप वहां से तो पैसे कमाए जाते हैं |
लेकिन अगर आप अपने किसी फ्रेंड के पास रेफर करते हैं तो आपको केवल एक रेफरल का 160 रुपए मिल जाता है ऐसे ही आप किसी 10 फ्रेंड के पास रेफर करते हैं तो आपको एक दिन में ₹1600 मिल जाएंगे |
11. IIFL Securities
यह एक निवेश एप्लीकेशन है यहां पर आप अपने पैसे को निवेश कर सकते हैं |
लेकिन यह रिफेरल प्रोग्राम भी चलाते हैं जहां से आप एक रेफर के ₹500 आराम से कमा सकते हैं |
FAQs
Referral Link क्या होता है?
Referral Link हर एक एप्लीकेशन का अलग-अलग होता है और हर एक यूजर के लिए वह यूनिक होता है |
रेफरल लिंक के द्वारा आपके हर एक एक्टिविटी को ट्रैक किया जाता है जिससे कि यह पता चल सके अपने जिसके पास इसको भेजा है वह इस एप्लीकेशन में साइन अप किया है या नहीं |
Referal Program कैसे काम करता है ?
Referral Program का प्रयोग कंपनियां अपने App या फिर Website के प्रमोशन के लिए करती हैं इससे उनको एक नया User मिल जाता है और आपको उसके बदले में कुछ कमीशन दे दिया जाता है |
इससे कंपनी और यूजर दोनों का फायदा होता है इसीलिए यह काफी ज्यादा Popular भी है |
Refer and Earn में सबसे ज्यादा पैसा कौन सा App देता है ?
Refer and Earn में सबसे ज्यादा पैसा देने वाले App का नाम है Upstox आप यहां पर एक Referral का ₹600 कमा सकते हैं |
और बाकी आपके अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स पर निर्भर करता है |
Refer and Earn के अलावा और कौन से तरीके हैं Onlineपैसा कमाने के ?
Refer and Earn के अलावा भी और बहुत सारे तरीके हैं ऑनलाइन पैसा कमाने के जो कि नीचे दिए गए हैं |
और इनमें से सबसे ज्यादा Popular है Affiliate Marketing |