इस Blog के माध्यम से मैं आपको 10 तरीके बताने वाला हूं जहां से आप Online घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |
और Online पैसा कमाने की सबसे अच्छी बात यह है कि आपके पास केवल एक Mobile होना चाहिए और Internet होना चाहिए |
अगर आपके पास Laptop है तो और भी अच्छी बात है, आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं लेकिन अगर Laptop नहीं है तो भी कोई दिक्कत की बात नहीं है आप Mobile से पैसे कमा कर बाद में Laptop ले सकते हैं |
तो आज मैं जो तरीका बताने वाला हूं इसमें आप Laptop और Mobile दोनों का प्रयोग कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं |
1. Blog Se Paise Kaise Kamaye ?
आज के समय में Blog लिखकर पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा आसान तरीका है, अगर आप बहुत अच्छा लिखते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा Option है, आप यहां से इतना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं जो आपने कभी सोचा नहीं होगा |
अगर आपको खुद का Website बनाने नहीं आता है तो आप दूसरे से बनवा सकते हैं नहीं तो आप दूसरे के लिए Blog लिखकर उनसे पैसे कमा सकते हैं शुरू में कुछ अभ्यास हो जाने के बाद आप खुद के लिए दूसरे से Website बनवा सकते हैं और अपने Website पर आप Blog लिखकर डाल सकते हैं जिससे आपका Income Start हो जाएगा |
और सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें बिना English जाने अपने भाषा में ब्लॉग लिख सकते हैं|
अगर आपको Blogging के बारे में और जानना है तो इस इस Article को फॉलो करें |
2. YouTube Se Paise Kaise Kamaye ?
अगर आपको चीजों को अच्छे से समझाना आता है या फिर लोगों को Entertain करने आता है तो आपके लिए YouTube बहुत ही बढ़िया Platform है आप यहां पर वीडियो बनाकर बहुत ही पैसे कमा सकते हैं |
लेकिन आज के टाइम पर Shorts चल रहा है तो Shorts से थोड़ा सा Income कम होता है लेकिन वहां से Subscribers बहुत अच्छे मिलते हैं और फिर उसके बाद आप Long वीडियो बनाकर और भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं |
आज के समय में 5 साल के बच्चे से लेकर 60 साल के बड़े तक वीडियो बना रहे हैं YouTube पर और अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं |
अगर आपको YouTube के बारे में पूरा जानकारी चाहिए तो आप इसे पढ़ सकते हैं |
3. Instagram Se Paise Kaise Kamaye ?
आप इंस्टाग्राम पर 1 मिनट से भी छोटी वीडियो बनाकर आराम से महीना के लाखों कमा सकते हैं | आज के समय में तो इंस्टाग्राम पर लोग बहुत ही जल्दी पॉपुलर हो रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है
अगर एक बार आप यहां पर पॉपुलर हो जाते हैं तो आप यूट्यूब पर भी पॉपुलर हो सकते हैं | एक रिसर्च के अनुसार अभी के समय में भारत में सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाला जो ऐप है वह इंस्टाग्राम ही है तो आप यहां पर बहुत ही जल्दी पॉपुलर हो सकते हैं और किसी ऐप के मुकाबले |
इंस्टाग्राम के बारे में और जानकारी
4. Facebook Se Paise Kaise Kamaye
Facebook और Instagram दोनों एक ही कंपनी के अंदर में आते हैं उसका नाम है Meta और दोनों ही बराबर Popular है इस समय बहुत लोग दोनों जगह से पैसे कमाते हैं आप एक ही वीडियो को दोनों जगह पर Upload कर सकते हैं और दोनों जगह से पैसे कमा सकते हैं |
आपने कभी ना कभी Facebook पर Photo Post जरूर किया होगा तो आपके यहां पर Video Post करना है क्योंकि यहां पर Video Post करने के पैसे मिलते हैं और यह बात बहुत लोगों को पता नहीं है और जिनको पता है उसको लाखों में कमा रहे हैं |
5. Freelancing Se Paise Kaise Kamaye ?
जैसा कि अपने ऊपर पढ़ा मैं Video बनाने की बात कर रहा हूं और Video Post करने की बात कर रहा हूं, आपको एक बात समझ में आ गई होगी कि आप Video को बना कर भी पैसे कमा सकते हो |
इसके लिए हम लोग एक शब्द प्रयोग करते हैं उसका नाम है Freelancing, आज के समय में Freelancing बहुत ही अच्छा Service है और लोग Video की Demand काफी ज्यादा कर रहे हैं अगर आप Video Editing करना सीख लेते हैं |
अगर आपके पास Mobile है या फिर Laptop है तो आप उसमे अलग-अलग Software सीख सकते हैं जैसे Mobile के लिए Kinemaster और Laptop के लिए Premiere Pro |
इसके अलावा और भी बहुत सारे Video Editing का Software आते हैं उसे आप सीख सकते हैं और सीखने के बाद आप Fiverr, Upwork, Freelancer और भी अलग-अलग प्लेटफार्म है,
आप यहां पर Account बनाकर अपने Service को बेच सकते हैं और वहां से बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |
6. Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye ?
Affiliate Marketing करके पैसा कमाना या सबसे ज्यादा आसान तरीका है यहां पर आप अलग-अलग कंपनियों के Affiliate Program Join कर सकते हैं और वहां से आपको एक Referral Link मिलता है |
अगर कोई दूसरा जिसको Product की आवश्यकता है तो वह उसको खरीदेगा और उसका Commission आपको मिल जाएगा | अभी दिवाली भी आने वाला है तो लोग सामान बहुत ही ज्यादा खरीदेंगे और Amazon क्योंकि बहुत बड़ी कंपनी है और इसका भी Affiliate Program आप Join कर सकते हैं |
Affiliate Marketing के बारे में और जानकारी
7. Online Survey
Online आपको बहुत सारी Website मिल जाएंगे जहां पर आप Online सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं हालांकि यह Amount बहुत कम होता है लेकिन आप ऐसे बहुत सारे Website पर Account बनाकर वहां पर आप Survey करके पैसे कमा सकते हैं |
8. Refer and Earn Se Paise Kaise Kamaye ?
आपको बहुत सारे ऐसे Apps मिल जाएंगे जो Refer करने पर बहुत अच्छे पैसे देते हैं जब आप किसी को Refer करते हैं तो इसका मतलब एक नया User उसे Company को मिलता है तो उसका उसे Company को बहुत फायदा होता है तो वह थोड़ा सा Commission आपको भी दे देता है |
अगर आपके घर में या फिर आपके दोस्तों का नया-नया Bank Account Open होता है तो आप उसे Google Pay या फिर Phone Pay का Referral Link Share करके पैसे कमा सकते हैं यहां पर आपको आसानी से 100 से लेकर 250 तक पैसे मिल जाते हैं |
अगर आप इसी तरह से 10 लोगों को Refer करते हैं तो आप एक ही दिन में 1000 से लेकर 2500 तक कमा सकते हैं |
यह एक छोटा सा उदाहरण था आप और भी ज्यादा Research कर सकते हैं और भी अलग-अलग Apps को देख सकते हो जो बहुत पैसे देते हैं Refer करने के लिए |
9. Game Se Paise Kaise Kamaye ?
अगर आपको Game खेलना पसंद है और आप अच्छा खेल लेते हो तो आपको बहुत सारे App देखने के लिए मिल जाएंगे जो कि आपको Game खेलने के लिए पैसे देते हैं इससे मजेदार बात कुछ नहीं हो सकता है |
मैं इस तरीके से पूरी रहने के लिए करूंगा क्योंकि इसमें टाइम की बर्बादी होती है और इससे कुछ सीखने के लिए भी नहीं मिलता है |
10. Website Se Paise Kaise Kamaye
Website बनाकर पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा आसान हैअगर आपको लग रहा होगा कि इसमें तो हमें Coding की जरूरत होगी और बहुत सारा पढ़ना पड़ेगा या फिर मुझे Degree की भी जरूरत पड़ेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं है |
WordPress, और भी ऐसे बहुत से Platform है जहां पर आप बहुत ही आसानी से Website को बना सकते हैं केवल आपको Domain और Hosting की जरूरत होगी तो आपके यहां पर थोड़ा सा Invest करना होगा |
लेकिन इसका आपको Long Term में बहुत ही ज्यादा फायदा दिखने वाला है अगर आप Website बना लेते हैं तो आप दूसरों के लिए Website बनाकर एक बार में ही अपनी Website की स्थिति के हिसाब से 10000, 15000, 20000 या 30000 आराम से Charge कर सकते हैं |
इससे आपका भी फायदा है आपको कुछ सीखने के लिए मिलेगा आप रोज कुछ ना कुछ नया सीखेंगे और अपने लिए भी Website बनाकर Blog लिख सकते हैं |
और Blog बनाकर पैसे कमाना यह मैंने पहले Point में Disguess कर दिया था |