फेसबुक से पैसे कैसे कमाए | Facebook se paise kaise kamayen

आज तक आपने Facebook को बस केवल like, share और comment के लिए प्रयोग किया होगा लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी Facebook से पैसा कमाने के तरीके के बारे में जान जाएंगे | 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के समय में लोग Facebook से लाखों कमा रहे हैं और Facebook को लोगों ने एक बिजनेस बना दिया है |

Facebook क्या है ?

Facebook एक सोशल नेटवर्किंग ऐप है यहां पर आप लोगों से जुड़ते हैं और उनके शेयर की गई चीजों को देखते हैं जैसे की फोटो वीडियो और उसे पर रिएक्ट करते हैं Facebook पर आपके दोस्त फैमिली मेंबर्स और भी अलग-अलग लोग हो सकते हैं | 

Facebook पूरे दुनिया में प्रयोग किए जाने वाले टॉप टेन app में से एक है |

Facebook से पैसा कमाने के लिए क्या जरूरी है ?

Facebook से पैसा कमाने के लिए आपके पास केवल एक mobile होना चाहिए और इंटरनेट होना चाहिए | अगर आपके पास laptop और camera भी है बहुत अच्छी बात है | और इसे भी जरूरी आपके पास एक Facebook page होना चाहिए | तो चलिए जानते हैं Facebook page कैसे बनाएं |

Facebook page कैसे बनाएं ?

Facebook page बनाना बहुत आसान है, Facebook page बनाने के लिए आप यह स्टेप फॉलो कर सकते हैं |

Mobile से Facebook page कैसे बनाएं ?

  1. Facebook ऐप ओपन करें
  2. अपने प्रोफाइल (Profile) पर कर क्लिक करें, मेनू (Menu) ओपन करने के लिए
  3. Pages पर क्लिक करें 
  4. सबसे ऊपर बाएं तरफ Create पर क्लिक करें
  5. अपने पेज का नाम डालें और Next पर क्लिक करें
  6. इसमें से एक Category सेलेक्ट करें या फिर सर्च करें
  7. क्रिएट (Create) पर क्लिक करे

अब आपका Facebook page बन चुका है, आप चाहे तो और जानकारी दे सकते हैं नहीं तो Done कर सकते हैं |

लैपटॉप या कंप्यूटर से Facebook page कैसे बनाएं ?

  1. Facebook ओपन करें और अपना अकाउंट लॉगिन (Login) करें 
  2. बाई तरफ पेज (Pages) पर क्लिक करें
  3. your Pages and profiles के नीचे, क्रिएट न्यू पेज (Create New Page) पर क्लिक करें
  4. अपना पेज नाम (Page Name) और Category डालें |
  5. क्रिएट पेज (Create Page) पर क्लिक करें |

अब आपका पेज बन चुका है, आप चाहे तो और जानकारी दे सकते हैं नहीं तो Done कर सकते हैं |

अब आपका Facebook पेज तैयार हो गया है और अपने Category भी सेलेक्ट कर लिया है, तो अब आप अपने Category से संबंधित वीडियो को बनाएंगे और यहां पोस्ट करेंगे |

Facebook से पैसा कैसे कमाए ?

Facebook से पैसा कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं तो सबसे पहले हम पहले तरीके के बारे में बात करेंगे जिससे बहुत सारे लोग पैसे कमाते हैं  |

1. Facebook पर वीडियो डालकर पैसे कमाए 

Facebook पर वीडियो डालकर पैसे कमाना यह लोगों का पसंदीदा ऑप्शन है, इसको बहुत सारे लोग करते हैं और बहुत सारे पैसे कमाते हैं |

Facebook पर वीडियो डालकर पैसा कमाने के लिए आपको कुछ नियम का पालन करना पड़ता है जो की Facebook ने बनाया है |

  • आपके Facebook पेज पर काम से कम 5000 फॉलोअर (Followers) होने चाहिए|
  • 600,000 मिनट का आपके वीडियो पर टोटल व्यू होना चाहिए |

अगर आप इन ऊपर सभी नियमों का पालन कर लेते हैं तो आपका पेज मोनेटाइज कर दिया जाएगा और आपका अर्निंग स्टार्ट हो जाएगा |

2. Facebook Ads से पैसे कमाए

Facebook Ads से पैसे कमाने के लिए आपको Facebook पर Ads चलाना आना चाहिए |

अगर आपको Facebook पर Ads रन करने आता है तो आप दूसरों के लिए Ads रन कर सकते हैं और आप इसे बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आज यह काफी डिमांड में है |

3. Facebook पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

आप Facebook पर अपना खुद का प्रोडक्ट बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको कोई अलग से वेबसाइट बनाने की जरूरत नहीं है | Facebook मार्केटप्लेस – यह एक Facebook का ही फीचर है यहां पर आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं और सेल कर सकते हैं |

अगर आपके Facebook Page पर 5000 Followers हैं तो आप Facebook से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। Facebook पर 0 Followers से पैसा कमाने के लिए यह पढ़ें।

In 2023, You need 5000 followers and 600,000 Minutes video watch time.

Facebook Page par followers badhane ke liye daily 3-5 quality video post karen.

Share on -

Leave a comment