क्या Freelancing से पैसा कमाया जा सकता है ? Pro Tips

जब आप ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके के बारे में खोजते हैं तो उनमें से आपको Freelancing भी दिखाई देता है क्योंकि Freelancing पैसा कमाने का बहुत अच्छा माध्यम है | आप Freelancing के माध्यम से घर बैठे एक महीने में लाखों कमा सकते हैं |

आज मैं आपको Freelancing के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने वाला हूं इसके बारे में लोग विस्तार से बात नहीं करते हैं |

Freelancing क्या है ?

Freelancing एक तरह से सेल्फ एंप्लॉयमेंट है जिसमें आपको कुछ समय के लिए अपने स्किल के आधार पर टास्क या वर्क करना होता है और उसके आधार परआपको पैसे मिलते हैं | 

Freelancing को आप Short term job भी बोल सकते हैं जिसमें आप दूसरों के लिए काम करते हैं और वह आपको पैसे pay करता है | 

Freelancing शुरू करने के लिए ऑनलाइन बहुत सारे App बने हुए हैं उनमें से कुछ पॉपुलर Freelancing App जो आपको पता होना चाहिए |

Popular and Best Freelancing Apps – 

  • Fiverr
  • Upwork
  • Freelancer
  • People per hour
  • Toptal
  • Guru.com
  • 99designs
  • Envato
  • Truelancer
  • Internshala

Freelancing कैसे करें ?

Freelancing करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी और यह जरूरी चीज आपके Skill के ऊपर निर्भर करती है |

अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग(Video Editing) का Skill है और आप इसे मोबाइल से करते हैं तो आपको केवल एक मोबाइल की जरूरत होगी लेकिन यही वीडियो एडिटिंग अगर आप लैपटॉप से करते हैं तो आपको एक लैपटॉप की जरूरत होगी | 

Freelancing शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको इनमें से किसी Freelancing app पर अकाउंट बनाना होगा और अपने Skill के हिसाब से अपना प्रोफाइल क्रिएट करना होगा | 

प्रोफाइल बनाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है – 

सबसे पहले आपको उसे Skill के बारे में पता करना होगा कि और लोग उसका कितना पैसा लेते हैं | मैं यह मान के चल रहा हूं कि आपको वीडियो एडिटिंग आता है | 

इससे आपको पता चल जाएगा कि लोग वीडियो एडिटिंग का कितना पैसा लेते हैं तो अब आप इसे अपने प्रोफाइल वाले क्षेत्र में लिखेंगे | 

इसके अलावा आपको अपना बैंक डिटेल ऐड करना पड़ेगा, जिसमें आप पैसा लेना चाहते |

जब आपका प्रोफाइल बनाकर तैयार हो जाएगा तो अब आप लोगों को अपने सर्विस के बारे में पूछेंगे या फिर लोगों ने प्रोजेक्ट या फिर जॉब वाले क्षेत्र में Job पोस्ट किया होगा तो आप उन्हें अपने सर्विस के बारे में बताएंगे अगर उन्हें आपका प्रोफाइल पसंद आता है तो वह अपना टास्क आपको दे देंगे और जब आप यह टास्क कंप्लीट करेंगे तो आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे |

Freelancing के लिए बेस्ट Skill कौन सा है ?

Freelancing के लिए बेस्ट Skill वही है जो आपको अच्छे से आता है, यहां पर कुछ Skills के नाम है जो कि इस समय काफी पॉप्युलर है आप इसे देखकर भी सेलेक्ट कर सकते हैं |

  • Website designing
  • Content Writing
  • Graphics Designing
  • Digital Marketing
  • Data Analysis
  • Social Media Marketing
  • Video Editing
  • SEO
  • Copywriting
  • App Development
  • E-Commerce
  • Ad Campaign

एक Freelancer की एवरेज इनकम कितनी होती है ?

Freelancer की कोई फिक्स इनकम नहीं होती है लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में Freelancer एवरेज ₹8,000 से ₹100,000 per month कमाते हैं | 

Freelancing में आपका इनकम आपके Technical Skill, Communication Skill और आपके Skill Present करने के तरीके पर निर्भर करता है |

क्या बिना किसी Skill के Freelancing कर सकते हैं ?

जी हां बिल्कुल, बिना किसी skill के Freelancing किया जा सकता है लेकिन हम इसे Freelancing नहीं कहेंगे इसके लिए एक दूसरा शब्द प्रयोग किया जाता है जिसका नाम है ड्रॉप सर्विसिंग(Drop Servicing).

सबसे आसान Freelancing Skill कौन सा है ?

डाटा साइंस एंड एनालिसिस(Data Science & Analysis). यह सुनने में थोड़ा सा अटपटा लग सकता है लेकिन अन्य किसी Freelancing skills से आसान है |

डाटा साइंस एंड एनालिसिस में मुख्य रूप से आपको कंपनी के ग्रोथ, कंपनी के हित-अहित, कंपनी का डाटा इत्यादि के बारे में एनालिसिस करना होता है |

Freelancing के रोचक तथ्य

  • ‘Leonardo da Vinci’ सबसे प्रसिद्ध और महान Freelancer हैं |
  • Freelancing से आपके 1 महीने की कमाई लाखों हो सकती है या फिर जीरो भी हो सकती है |
  • Chat GPT का प्रयोग करके आप अपने Freelancing Work को और आसान बना सकते हैं |
  • आपको Freelancing द्वारा की गई कमाई पर टैक्स(Tax) देना होता है | 
  • 90% सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में आप जॉब के साथ-साथ Freelancing नहीं कर सकते हैं, अगर आप करते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है या फिर निष्कासित किया जा सकता है | Example – SBI, TCS, Wipro etc.
  • भारत में लगभग 18 मिलियन (1.8 करोड़) Freelancers है और यह संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है |

Freelancing के शुरुआत में Client कैसे ढूंढे ?

अगर आपने Freelancing स्टार्ट किया है और अलग-अलग ऐप पर अपना अकाउंट भी बनाया है लेकिन फिर भी Client नहीं मिल रहे हैं तो आपको अपने Social Media और Contacts का Use करना है | 

Facebook इसका सबसे अच्छा उदाहरण है आप Facebook पर अलग-अलग Groups को Join कर सकते हैं अपने सर्विस के हिसाब से यहां पर आपको नए-नए लोग भी मिलेंगे जिनको सर्विस चाहिए होता है लेकिन उनको पता नहीं होता है कि वह किस प्लेटफार्म से सर्विस ले सकते हैं तो अब आप यहां पर उसे Group को ज्वाइन करेंगे और अपने सर्विस को प्रेजेंट(Showcase) करेंगे | 

क्योंकि यहां पर बाकी सभी App के तुलना में कंपटीशन(Competition) काम होगा और आप आराम से अपने सर्विस को Sell कर सकते हैं |

Freelancing के शुरुआत में Client क्यों नहीं मिलते हैं ?

Freelancing के शुरुआत में आपको क्लाइंट नहीं मिलते हैं इसके बहुत सारे कारण होते हैं – 

  • आप उसे प्लेटफार्म पर नए होते हैं |
  • आपके जैसे सर्विस देने वाले लाखों लोग हैं |
  • आपके अकाउंट पर रेटिंग नहीं होती है |
  • आपके पास दिखाने के लिए कोई प्रोजेक्ट नहीं होता है |
  • आपने जो प्रोफाइल में लिखा है लोग उसे आसानी से नहीं समझ पा रहे हैं |
  • हो सकता है आपने, अपने प्रोफाइल पर आधा अधूरा इनफॉरमेशन(Information) दिया हो |
  • आपके सर्विस का Price, मार्केट के हिसाब से ज्यादा हो सकता है |

Freelancing से ज्यादा Income कैसे करें ?

Freelancing से ज्यादा कमाने के लिए आपको High Paying Client ढूंढना पड़ेगा | अधिकतर High Paying Client विदेश(Foreign) के होते हैं | जैसे-USA. 

आप उस एप्लीकेशन में Filter का Use करके लोकेशन(Location) और Price सेलेक्ट कर सकते हैं |

Share on -

2 thoughts on “क्या Freelancing से पैसा कमाया जा सकता है ? Pro Tips”

Leave a comment