लोगों को लगता है कि आज के Digital जमाने में Blog कोई नहीं पढता होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है | Blog पढ़ने और लिखने वाले बहुत सारे लोग हैं यहां तक की जो News Channel हैं आज तक, इंडिया टीवी और भी बहुत सारे इन लोगों का भी Blogging Page है | और यह लोग बहुत सारे पैसे यहां से भी बनाते हैं | तो इस Article के जरिए हम समझेंगे कि कैसे आप लोग Start कर सकते हैं |
Blog Likhne Ke Liye Kya Zaruri Hai
Blog लिखने के लिए सबसे पहले आपको एक Website की जरूरत होगी, और Website भी हम लोग बिना Coding के बनाने वाले हैं| अगर आपको Website बनाने आता है तो बहुत अच्छी बात है आप बिना Coding के WordPress Website बना सकते हैं अगर आपको Website बनाने नहीं आता तो आप दूसरों से बनवा सकते हैं |
एक Blogging Website बनाने के लिए आपको Domain और Hosting की जरूरत होती है |
Domain Kya Hota Hai ?
Domain आपकी Website का नाम होता है जिसको लोग Search करते हैं तो आपका Website दिखता है जैसे www.indiawebstore.com.
Best Domain Kaun Sa Hai ?
मैंने आपके लिए बहुत सस्ता और अच्छा Domain Name लेने के लिए एक Website के बारे में पता किया है यहां से आप अपना मन पसंदीदा Domain ले सकते हैं | आप अपने Website का जो भी नाम रखना चाहते हैं उसे आप अपना Domain Name बना सकते हैं, बस वह Internet पर Available होना चाहिए|
डोमेन नेम (Claim Domain Name) लेने के लिए क्लिक करें
Hosting Kya Hota Hai ?
जब आप किसी Website को बनाना चाहते हैं तो उसे Online Google या फिर लोगों को दिखानी चाहिए किसी एक जगह पर रखना होता है जो आप अपने Computer में Save करके लोगों को नहीं दिखा सकते, तो इसके लिए आपको एक Hosting की जरूरत होती है | आज के समय में बहुत सारे लोग Hosting देते हैं जहां पर आप अपनी Website को Upload करके लोगों को दिखा सकते हैं |
Best Hosting Kaun Sa Hai ?
मैंने आपके लिए बहुत ही अच्छा Hosting रखा हुआ है जहां पर आप अपनी Website को Upload करके लोगों को दिखा सकते हैं और आपका Website बहुत ही Fast खुलेगा औरों की तुलना में | इसका नाम है Hostinger.
मैं यह मानकर चल रहा हूं कि आप खुद से Website बना रहे हैं, तो इसके लिए दूसरी चीज जो जरूरी होगी वह है Laptop, हालांकि आप Mobile से भी कर सकते हो लेकिन बहुत ही ज्यादा परेशानी होगी |
और इसके बाद तीसरी चीज, Internet |
अब आप Blog लिखने के लिए तैयार हैं इसके अलावा आपको और किसी भी चीज की जरूरत नहीं है |
होस्टिंग (Claim Hosting) लेने के लिए क्लिक करें
Blogging Suru Kaise Karen ?
Blogging का शुरुआत करना बहुत आसान नहीं है लेकिन मुश्किल भी नहीं है | अपना पहला Blog लिखने के लिए आपको सोचना होगा कि आप कौन से विषय पर लिखना चाहते हैं | अगर आपने यह सोच रखा है कि आपको इस विषय पर लिखना है तो आपके लिए काफी आसान होगा | मैं यह मानकर चल रहा हूं कि आप खाना बनाने की Recipe के बारे में लिखना चाहते हैं और आपका Website भी तैयार है|
सबसे पहले आपको Notepad या फिर Google Docs Open करना है, अब आप इसमें नए डॉक्यूमेंट(New Document) में अपने विषय पर लिखेंगे, आपको इस विषय पर लगभग 1500 से 2000 शब्द में लिखना है अगर इससे ज्यादा शब्द है तो भी कोई दिक्कत नही है, आप अधिक से अधिक 5000 शब्द लिख सकते हैं जो की Blogging में अच्छा माना जाता है |
अब आपका Blog तैयार हो गया है, अगर आपको Search Engine Optimization (SEO) के बारे में पता है तो आप इसको ध्यान में रखते हुए अपने विषय पर लिखेंगे |
जब आपका Blog तैयार हो जाए तो आप इस विषय से संबंधित एक Image तैयार करेंगे यह Image एक से अधिक हो सकता है जहां पर जिस Image की जरूरत हो आप Website में उसे वहां पर लगाएंगे |
सबसे ज्यादा जरूरी है आपका टाइटल(Title) और Blog का मुख्य इमेज(Featured Image) जो कि लोगों को सबसे पहले दिखाया जाता है |
अपने Website पर Blog को बहुत ही अच्छे से लिखना है |
Blog Se Paise Kaise Kamaye ?
अब तक आपने सीखा Blog कैसे लिखते हैं अब हम लोग देखेंगे इसी Blog से आप पैसे कैसे बना सकते हैं| जब आपकी Website पर 20 से 30 या के उससे ज्यादा Blog हो जाए तो आप Google Adsense के मदद से पैसे कमा सकते हैं|
Google Adsense Kya Hota Hai ?
Google Adsense एक ऐड Program है इसके मदद से लोगों को अलग-अलग Platform पर Ads दिखाया जाता है और इसी Ad से लोग पैसा कमाते हैं |
आपको भी Google Adsense पर Account बना देना है और इसे अपनी Website से Link करना है| जब आप इसे अपने Website से Link कर देते हैं तो आपको Google Adsense के लिए Apply करना है| Apply करने के बाद Google Adsense की Team आपके Website को रिव्यू करेगी अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो आपके Website पर Ads आने लगेंगे और आप पैसे कमाने लगेंगे |
Google Adsense के Approval लेने के लिए कुछ policy का ध्यान रखना पड़ता है |
- आपकी Website पर चार Main Page होने चाहिए – Contact, About, Privacy Policy and Disclaimer page.
- 20 से 30 Quality and Unique Blog होनी चाहिए |
- Mobile में भी अच्छा दिखना चाहिए |
- Fast Open होना चाहिए |
- कोई ऐसा Blog नहीं होना चाहिए जिसे Google Adsense की Policy ना मानती है |
- सही से Navigation Bar का प्रयोग करना चाहिए |
- किसी भी Blog को दोहराएं नहीं |