जब हम लोग Online पैसा कमाने की बात करते हैं तो Affiliate Marketing सबसे ज्यादा सुरक्षित Option है आज के समय में यह 8.5 बिलियन डॉलर की Industry है |
आपने बहुत सारे Blogger, YouTuber और Social Media Influencers को Affiliate Products को Promote करते हुए देखा होगा | और यह लोग केवल एक छोटा सा Promotion करके आराम से अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं |
इस Blog में हम लोग जानेंगे कि Affiliate Marketing कैसे काम करता है और आप अपने लिए बेस्ट Affiliate Program कैसे चुन सकते हैं |
Affiliate Marketing Kya Hai ?
Affiliate Marketing, Performance के आधार पर किए जाने वाला विज्ञापन है | जिसमें प्रचार करने वाले हम आप जैसे लोग होते हैं और इन्हें ही हम Affiliate या Associate बोलते हैं, जो कि किसी Company का Product या Service बेचने में मदद करते हैं और उसके बदले में Company इनको कुछ पैसे Commission के रूप में देती है |
यह Business Strategy मुख्यतः तीन Parties पर निर्भर करती है :
- Affiliate – एफिलिएट उन्हें बोला जाता है जो कि किसी कंपनी के लिए Product को या फिर किसी Service को बेचने में मदद करते हैं या फिर उसका प्रचार करते हैं | यह Blogger, YouTuber, Social Media Influencer, Website Owner हो सकते हैं या फिर कोई भी जिसके पास Online अच्छी खासी जनता (Audience) हो |
- Merchants or Advertisers( व्यापारी या प्रचारक ) – यह लोग Business या फिर Product के मालिक होते हैं और यही लोग Affiliate को एक Unique Affiliate Link देते हैं और इस Unique Link में Tracking Id लगा होता है जिससे यह लोग Sales और Referrals को Trace करते हैं |
- Consumers – यह वही लोग होते हैं जो की Affiliate द्वारा बताए गए Product या फिर Service को खरीदते हैं |
Best Affiliate Marketing Programs
- Shopify
- Amazon Associates
- Rakuten
- eBay Partner Network
- Leadpages
- ConvertKit
- Semrush
- Fiverr
- ClickFunnels
- Elementor
- Hubspot
- Constant Contact
- Teachable
- Bluehost
- NordVPN
- Wordable
- AWeber
- Shopify Collabs
- ClickBank
- ShareASale
- Commission Junction (CJ) Affiliate
- Awin
- affiliaXe
- GiddyUp
- Impact
- Urikar
- Capitalist Exploits
- Liquid Web
Affiliate Marketing Kaise Kaam Karta Hai ?
- Affiliate Program Join करना – आपको एक Affiliate Program के लिए Apply करना है और और जो आपका Application Approve हो जाता है तब आप Unique Referral Link और Products का Access ले सकते हैं |
- विज्ञापन या प्रचार – अब आपको उस Product का प्रचार करना होता है, लोगों तक पहुंचाना होता है ताकि लोग उसे परचेज करेंऔर आपको Commission मिले |
- ट्रैकिंग (Tracking) – जब आप लोगों के पास अपना Affiliate Link भेजते हैं तो उस Link में Tracker लगा होता है जो कि आपके Clicks, Sales को trace करता है और यहीं से आपका Commission भी Calculate होता है यह सारा कुछ Automatic होता है इसमें आपको कुछ नहीं करना होता है |
- अर्निंग कमिशन (Earning Commission) – जब आपके रिफेरल लिंक से कोई सामान Purchase करता है और अगर सारा कुछ Successful होता है तो आपको उसे Purchase के लिए Commission दे दिया जाता है और यह Commission एक Fixed Rate हो सकता है या फिर अलग-अलग Product के हिसाब से परसेंटेज(%) में भी हो सकता है |
Affiliate Marketing Kyu Zaruri Hai ?
Business के लिए फायदा –
- Cost-Effective: जो अलग-अलग Type के Business है उनको Marketing के लिए पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा उनको केवल पैसा तभी देना पड़ेगा जब कोई Sale होता है |
- Wider Reach: जहां तक कंपनी की पहुंच नहीं होती है वहां तक यह Affiliate उस प्रोडक्ट के बारे में प्रचार करते हैं तो इस तरह से इसका Range भी काफी बड़ा हो जाता है |
- Performance Matrix: क्योंकि हर एक Product के Referral Link में Tracker लगा होता है तो इससे उनके सारे Marketing को Monitor किया जा सकता है |
Affiliate या प्रचारक के लिए फायदा –
- Passive Income: Affiliate सोते-सोते भी पैसा कमा सकते हैं अगर उन्होंने Market को Analyze करके Product को Select किया तो | Product, Consumer को Attract करता रहेगा और बिकता रहेगा |
- Flexibility: आपको इसमें पूरी आजादी होती है इसमें आप अपने हिसाब से Category और Audience को Select कर सकते हैं |
- No Product Creation: इसमें Affiliate को प्रोडक्ट तैयार करने की जरूरत नहीं होती है वह बस केवल अपने मार्केटिंग पर ध्यान देते हैं |
Affiliate Marketing Ke Tpyes
यह मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं
- Pay-Per-Sale(PPS): जब affiliate का Visitor कोई सामान खरीदता है तब उनका Commission मिलता है |
- Pay-Per-Click(PPC): जब Affiliate के Link पर Clicks आते हैं तब उनके Click के आधार पर उनका Commission मिलता है |
- Pay-Per-Lead(PPL): इसमें Affiliate को तब फायदा होता है जब उन्होंने किसी को Referral Link Share किया है और Customer, Sign Up करता है, Newsletter Subscribe करता है या फिर Contact Form Fill करता है |
Affiliate Marketing Ko Promote Ke Tarike ?
Marketing का तरीका जो की लोगो द्वारा Follow किया जाता है –
- Review Sites: इसमें Website को Review किया जाता है और उसमें Products को Promote किया जाता है Purchase करने के लिए |
- Bloggers and Content Creators: Bloggers और Content Creator अपने Video के बीच में Product के बारे में बताते हैं या फिर Affiliate Link को अपने Website में डाल देते हैं |
- Social Media Influencers: यह लोग अपने Social Media के Power का Use करते हैं और Product को Sale करते हैं |
- Email Marketers: यहलोग अपने Subscribers के साथ E-mail के जरिए Product को Promote करते हैं |
- Coupon and Deal Sites: यह लोग अपनी Website पर Affiliate के लिए Discount और Coupon देते हैं |
Affiliate Marketing Kaise Suru Karen ?
अगर आपको Affiliate Marketing शुरू करना है तो आप इन Steps को Follow कर सकते हैं
- एक नीच Select करें ( Finding a Niche ): एक ऐसा Niche Select करें जो कि आपके Profession को Suit करता है या फिर आपको उसमें जानकारी है |
- एक सही Affiliate Program चुने: अब आपको एक सही Affiliate Program चुनना है अपने Niche से संबंधित |
- एक Website या कोई Platform बनाएं: Products को Promote करने के लिए Website या फिर Social Media Account बनाएं और उसे Promote करें |
Successful Affiliate Kaise Banen ?
- अपने product से संबंधित High Quality Content बनाएं: ऐसा Content बनाया है जिससे आपके Audience का फायदा हो उनको कुछ Value मिले |
- SEO का प्रयोग करें Traffic लाने के लिए: अपने Content को कुछ इस तरह से ऐसी optimize करें ताकि Search करने पर आसानी से Top पर आए |
- एक बड़ा Community बनाएं और अपने Community को Engage रखें: आप अपने Audience के हित के बारे में सोचेंगे तो वह भी आपके लिए Loyal होंगे |
Affiliate Marketing main Yah Galtiyan Mat Karen
- पारदर्शिता की कमी ( Lack of Transparency ): अपने Audience को अपने Affiliate Product के बारे में स्पष्ट रूप से बताएं कि वह Product क्या है और कैसे काम करता है और आप उसे Product से Commission कमा रहे हैं |
- बेकार Product को बढ़ावा देना ( Promoting Irrelevant Products ): ऐसे Product को Promote ना करें जिससे आपके Audience का फायदा ना हो या फिर आपके Niche कहीं भी तालमेल न रखता हो |
- अत्यधिक Affiliate का Promotion करना: अगर आप अत्यधिक promotion करते हैं तो लोगों को यह लगेगा कि आप काफी ज्यादा लालची है और यह एक तरह से Spam भी माना जाता है |
Affiliate Marketing Ki Chunautiyan Aur Bhavishaya
Affiliate Marketing की चुनौतियां
- Competition: Affiliate Marketing काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है इसीलिए लोगों को Competition देखने के लिए मिल रहा है |
- विज्ञापन में धोखाधड़ी(Ad Froud) : कई बार ऐसा होता है कि आप जो Affiliate Link Share करते हैं उसे पर लोग Invalid Click करवाते हैं ताकि आपका Affiliate Program बंद हो जाए |
- एल्गोरिदम बदलना(Change in Algorithm) : जब कभी भी Social Media या फिर Search Engine का Algorithm बदलता है तो इससे आपका Ranking कम हो सकता है |
Affiliate Marketing का भविष्य
- New Trends: आपको हमेशा लगातार नए-नए बदलाव पर ध्यान रखना पड़ता है और उसके हिसाब से काम करना होता है |
- AI and Automation: Artificial Intelligence और Automation की मदद से Affiliate Program का अधिक Growth हो सकते है तो इस तरह से एक Individual या फिर एक आदमी का Affiliate बनना धीरे-धीरे कम हो सकता है |